संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के निःशुल्क फुल बॉडी चैकअप में 64 छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों का किया इलाज
बहरागोड़ा। संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डाॅ संजय गीरि के प्रयास से मंगलवार बहरागोड़ा महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । स्वास्थ्य शिविर में न्यूट्रिशन हेल्थ एक्सपेक्ट जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा 64 छात्र-छात्राओं तथा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया. इस अवसर पर क्वांटम मैग्नेटिक एनलाइजर एवं बीएमआई मशीन द्वारा शारीरिक स्वस्थ जॉच किए गए साथ ही शरीर में जमे टॉक्सिक को फुट स्पा डेक्सोटी मशीन द्वारा टॉक्सिन को बाहर किया गया। डाॅ संजय गिरी के द्वारा चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड में अबतक दर्जनों स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका है । जिसमें 20 हजार से अधिक गरीब मरीजों इलाज हुआ है । इस अबसर पर डाॅ संजय गीरि ने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है । लोगों को बिमारियों का इलाज कराने के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। स्वास्थ्य संवंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जमशेदपुर, झारग्राम तथा आसपास के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का इलाज करना जा रहा है । उन्होंने कहा कि हम डाॅक्टरों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाओं के लिए उनको नमन करते हैं । शिविर की सफलता हेतु युवाओं का योगदान अदभुत है ।