FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आनंद मार्ग के जन्मजात तालू कटा और ओठ कटा शिविर में 5 रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 9 दिसंबर को दुर्गापुर में होगा

आनंद मार्ग एवं प्रितपाल कैंनसपोर्ट के डॉक्टर सौरव के द्वारा लोगों को चिकित्सा कर निशुल्क दवा दिया गया

जमशेदपुर। लक्ष्मी नगर वरिष्ठ नागरिक भवन में आनंद मार्ग, सृजन योग साधना एवं प्रितपाल कैंनसपोर्ट के प्रयास से डॉक्टर सौरभ सहाय के द्वारा लोगों को चिकित्सा कर निशुल्क दवा दिया गया। डॉक्टर सौरभ सहाय, चैताली मुर्मू, मीरा रानी महंती, एन ज्ञानेश्वर राव की टीम ने लोगों कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। उसी स्थान पर प्रिवेंशन ऑफ़ क्रेबिलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स, ऑपरेशन स्माइल, इंगा हेल्थ फाऊंडेशन एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से जन्मजात ओठ कटा तालुकटा रोगी के लिए नि :शुल्क ऑपरेशन हेतु जांच शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 9 मरीज आये इसमें 3 ओठ एवं तालु कटा, 2 केवल तालु काट पाए गए। 3 कुपोषण युक्त बच्चे मिले जिनको लेक्टोजन एवं औषधि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया । इन मरीजों को दिनांक 9 दिसंबर को ऑपरेशन स्माइल मिशन दुर्गापुर में ऑपरेशन किया जाएगा ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा । दुर्गापुर आई क्यू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पेशेंट कोऑर्डिनेटर अपूर्व मंडल ने कहा कटे होंठ और तालू विकास के दौरान चेहरे के ऊतकों के ठीक से नहीं जुड़ने के कारण होता है। यह एक प्रकार का जन्मगत दोष है। गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान, बहुत कम उम्र में एवं अधिक उम्र मे माँ बनना , गर्भावस्था के समय में कुपोषण के शिकार इत्यादि कारण है। कटे हुए वोट एवं तालु का सर्जरी चिकित्सा के द्वारा सफल इलाज संभव है ऐसे रोगी पूरे विश्व में 800 जन्म में से एक या दो मिलते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सृजन योग साधना के सदस्यों एवं सीताराम देव , रमेश सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद प्रसाद एवम सुनील आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button