भाजपा की जीत की खुशी में मिठाई एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन
जमशेदपुर। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की प्रचंड विजय के पश्चात भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के नेतृत्व में एवं घाटशिला स्थित टूमानडूंगरी की महिलाओं की विशेष उपस्थिति में टूमानडूंगरी में आज लड्डू के साथ जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ सुनीता ने कहा कि आज तीनों राज्यों की जीत सिर्फ भाजपा की जीत नही है बल्कि यह जीत पूरे देश की तमाम लोगों की जीत है । मोदी जी हैं तो मुमकिन है l तीनो राज्यों की जनता ने यह बात दिया है कि अन्य दल चाहे कुछ भी लोभ लालच दे परंतु लोगों का विश्वास सिर्फ आदरणीय मोदी जी पर है। यह तीन राज्यों का चुनाव नतीजा ट्रेलर है पिक्चर तो अभी 2024 में बाकी है । उन्होंने तीनों जीत की खुशी आज लड्डू के साथ जरूरतमंद लोगों को बीच कंबल वितरण किया l उन्होंने कहा कि गरीब निर्धन व असहाय के सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। लोगों को भी अपना कर्तव्य है, वह अपने बच्चों को शिक्षित करे, जिससे वह शिक्षित बनकर देश समाज की सेवा कर सके। आयोजित कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम में टूमान डूंगरी के अलग-अलग परिवार से जरूरतमंद लोग पहुंचे थेl चारों राज्यों में भाजपा के लिए जिस तरह से आम जनता ने उत्साह पूर्वक मतदान किया वह साबित करता है कि आने वाले झारखंड के विधानसभा में भी लोग डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बेताब हैं। इसके पीछे भाजपा का मूल मंत्र गरीब कल्याण, सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास है। जनता मोदी जी के गारंटी पर पूरी तरह से आश्वस्त हो चुके हैं। दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को जनता ने भी नकार दिया। कांग्रेस के मौका परस्ती व देश विरोधी गतिविधियों ने उसे राज्यों से भी बेदखल कर दिया है।