Uncategorized
पूरा विपक्ष हो गया है पराजय से मौन* सवाल यह है कि अब इसे ऊबारेगा कौन
*देश की खबर कुमार संजय की नजर*
वोटर की नयी सोच से कांग्रेस पे कहर।
*जादूगर की करिश्मा पूरी तरह फेल*
इंडिया की दिया में नहीं बचा है तेल।
राजस्थानी परंपरा रही है बरकरार
जादूगर हो गया पूरी तरह शर्मसार।
चार राज्यों में किया गया था जीत का दावा
समाज तोड़ने वालों का निकाल दिया हवा।
तीन राज्यों में कांग्रेस साफ तेलंगाना में बची साख
*बहुत हंगामा हुआ लेकिन वही ढाक के तीन पात*।
*पूरा विपक्ष हो गया है पराजय से मौन*
सवाल यह है कि अब इसे ऊबारेगा कौन?
विपझ चुनाव में दे रहा था विकास की गारंटी
वोटर ने कहा देश में चलेगी सिर्फ मोदी वारंटी!
*बीजेपी ने शानदार तरीके से सेमीफाइनल जीती*
जाति, नफरत, तुष्टीकरण से नहीं चलेगी राजनीति।
*भाजपा 2024 में लगा सकती है हैट्रिक*
राहुल फिर फेल कर गए राजनीतिक मैट्रिक।
*कुमार संजय संग हास्य व्यंग्य*