FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर;आसामाजिक तत्वो के कारण डर के साये में जी रहा जेम्को का एक परिवार न्याय के लिए पहुँचा एसएसपी कार्यालय।

योगेश कु पांडेय
जमशेदपुर, जेम्को निवासी रूमा देवी के परिवार को स्थानीय युवक अग्नि पाठक और उसके गैंग के अन्य लोगों लोगों द्वारा 25 अगस्त से लगातार उनके घर के सामने नशा करके यह सभी युवक उन्हें गाली गलौज और उनके बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं महिला ने बताया कि उनके बेटे द्वारा गाड़ी ना दिए जाने पर स्थानीय युवक अग्नि पाठक नाराज चल रहा है कहता है “जब मैंने उससे गाड़ी मांगी तो उसने मुझे गाड़ी क्यों नहीं दिया मैं उसे जान से मार दूंगा और बर्बाद कर दूंगा”। इस तरह की धमकी से परेशान होकर 25 अगस्त को टेल्को थाना शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो रूमा देवी द्वारा आज 28अगस्त को एक आवेदन एसएसपी कार्यालय में दिया गया। एसएसपी द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तब आज 30 अगस्त को एक और आवेदन एसएसपी महोदय को दिया गया।उमा देवी का कहना है कि स्थानीय युवक अग्नि पाठक पर एक बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है। रूमा देवी का कहना है अब अगर एसपी महोदय द्वारा कोई कार्यवाही का आदेश नहीं दिया जाता है तो हम मां बेटे आत्मदाह को मजबूर हैं। उषा स्थानीय युवक से दिन-रात डर के साए में जीना पड़ रहा है। साथ साथ ही हमारे सम्मान को भी बट्टा लग रहा है।

Related Articles

Back to top button