वी. बी. डी. ए. कार्यालय, टेल्को में स्वर्गीय हरि सावा जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231201-WA0005-780x470.jpg)
जमशेदपुर। वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखंड के टेल्को स्थित कार्यालय में स्वर्गीय हरि सावा जी के जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वर्गीय हरि सावा जी के सुपुत्र और आकाश हाइट के प्रोपराइटर विशाल सावा ने माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन वीबीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हरि सावा जी का आधुनिक जमशेदपुर के निर्माण में अहम योगदान रहा है। उन्होंने जमशेदपुर के रक्तदान आंदोलन में अतुल्य सेवा कार्य किया है। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विशाल सावा ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय हरि सावा एक महान दृष्टा थे और उन्होंने आधुनिक जमशेदपुर के निर्माण का न केवल सपना देखा था बल्कि अपने समय का देश के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा थिएटर मे से एक पायल सिनेमा की स्थापना करके उन्होंने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिए थे। उनके द्वारा स्थापित आधुनिक आकाशदीप प्लाजा की गिनती पूर्वी भारत के उत्कृष्ट मार्केट कांप्लेक्स में होती थी। वर्तमान पीढ़ी उनके द्वारा शुरू किए गए अनेक सामाजिक कार्यों को और अधिक विस्तार देने का कार्य कर रही है। श्रद्धांजलि सभा में सुमन पांडे, तरुण कांति घोष, रजत भट्टाचार्य, रवि शंकर, श्रीराम सिंह, एम गणपति, सी. एन. शर्मा, नरेंद्र कुमार और अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।