राधा कृष्ण मंदिर खडंगझार टेल्को में भाजपा नेत्री मिली दास ने की पूजा अर्चना
जमशेदपुर। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जमशेदपुर स्थित राधिकानगर, टेल्को श्री श्री राधाकृष्ण मन्दिर समिति द्वारा प्रसाद ग्रहण समारोह में समाजसेवी सह भाजपा नेत्री मिली दास पहुँच कर भगवान श्री कृष्ण से लोगो के लिए सुख और समृद्धि के लिये प्राथना की। मंदिर समिति द्वारा मूर्ति का दूध, घी, मधु, चंदन लेप से अभिषेक किए गए. श्री सूक्त एवं पुरुष सूक्त के वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया। महिला मंडली की ओर से प्रभु श्री कृष्ण एवं माता राधा का सोलह सिंगार व पूजन किया गया. संध्या आरती के बाद बिना पानी के मेवा निर्मित खीर का वितरण भक्त जनों के बीच किया गया। रात्रि 12:00 प्रभु श्री कृष्ण के विग्रह का पूजन जन्मोत्सव के साथ किया गया।
इस कोरोना महामारी से जल्द लोगो को निजात मिले ताकि पहले की तरह लोग अपना जीवन वयापान कर सकें। इस कार्यक्रम के लिए मंदिर समिति को बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता कुणाल सारंगी, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी, राधा कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष धनुर्धर त्रिपाठी इत्यादि ने प्रभु का दर्शन लाभ उठाया।