स्पर्श से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए दो दिवसीय सेवा शिविर का सोनारी कैंप में समापन्न
जमशेदपुर। भारतीय तीनों सेना से सेवानिवृत जांबाज सैनिकों के पेंशन अदायगी के लिए बना सिस्टम फॉर पेंशनर्स एडमिनिस्ट्रेशन (रक्षा) स्पर्श के द्वारा लगाए गए सेवा शिविर का समापन्न आज सोनारी कैंप में संपन्न हुआ
जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह एवं सोनारी हेड क्वार्टर के एडम कमांडेंट कर्नल राजेश गुप्ता के नेतृत्व में सी डी ए पटना के प्रतिनिधि के तौर पर अरुण कुमार एवं दिवाकर कुमार आज उपस्थित थे। जमशेदपुर में निवास करने वाले लगभग 55 पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं का लिखित आवेदन दिया। जिसको सीडीए पटना से आए प्रतिनिधियों ने समाधान कराने का आश्वासन दिया। और फोन पर पेंशनर्स को इसकी जानकारी दी जाएगी। इस महीने सभी पेंशनर्स अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा रहे हैं। जिसका स्पर्श में अपडेट होना बहुत जरूरी है।यद्यपि की पूर्व सैनिकों की संस्था निरंतर इस पर काम कर रही है लेकिन आज सी डी ए के प्रतिनिधियों के आने की वजह से इस क्षेत्र के बहुत सारे पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान का रास्ता प्रशश्त हुआ। आने वाले दिनों में सभी पेंशनर्स का डाटा अपडेट कराया जाएगा।
इस शिविर के संचालन में स्थानीय यूनिट का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।