बागबेड़ा में छठ पर्व में व्रत धारी के बीच वस्त्र, पूजा सामग्री वितरण
जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सृष्टि व्रत के शुभ अवसर पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा जिला भाजपा नेता के नेतृत्व में व्रत धारी के बीच फल, साड़ी, सूप, धोती एवं पूजा सामग्री का बड़े पैमाने पर वितरण विभिन्न स्थानों पर किया गया।
साथ ही कई स्थानों पर साफ सफाई कराई गई, विशेष कर बागबेड़ा कॉलोनी में बनाए गए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कई छठ घाटों का निर्माण किया गया है, सुबोध झा के सहयोग से टाटा स्टील जुस्को एवं अर्बन सर्विसेस के टैंकरों के माध्यम से बनाए गए कृत्रिम छठ घाटों में पानी भर गया।
सुबोध झा जिला भाजपा नेता ने कहा और कई छठ घाटों में पानी भरना बाकी है। 19 नवंबर को प्रातः बेला में टैंकरों से बचे हुए छठ घाटों में पानी भरा जाएगा। आज के इस सेवा के कार्यक्रम में बागबेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के सेंटर इंचार्ज फरीद खान, समाजसेवी राकेश सिंह, राजीव चौधरी, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, अरविंद पांडे, कार्तिक कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक मिश्रा, राजीव रंजन, उर्मिला कुमारी, संगीता शर्मा,अखिल कुमार, नवीन पांडे,उमेश राय एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अपना पूरा योगदान दिया।