कदमा के नील सरोवर के छठ घाट को लेकर हुआ हंगामा, जांच के लिए पहुंचे एसपी
स्नेहा भट्टाचार्य
जमशेदपुर। कदमा के मिल सरोवर छठ घाट को लेकर मचा बवाल हंगामा बढ़ता देख एस.पी और एस.डी.ओ मिस्टर पीयूष कुमार सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद महिला का कहना है की नील सरोवर उसकी जमीन पर है जिनका नाम है अनीता महतो स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता यहां फवारा लग रहे हैं अपना बैनर लगा रहे हैं पोस्टर लगवा कर छठ पूजा कर रहे हैं और बड़े-बड़े रूम बनवा रहे हैं जिसकी अनुमति जिनका जमीन है उन्होंने नहीं दिया है। मौके पर मौजूद एसडीओ ने कहा कि वह सारे कागजात देख रहे हैं सारे जांच पड़ताल कर रहे हैं ताज देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा मौके पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह हर साल मिल सरोवर में छठ पूजा करते आ रहे हैं और नील सरोवर के तालाब में घाट बनाते आ रहे हैं और हर साल यह लोग यही करते हैं लेकिन इस साल कुछ ज्यादा ही हंगामा मचा दिया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि विरोध करने वाले कदमों के ही कुछ लोग हैं उनकी मांग है कि यहां स्वास्थ्य मंत्री का बैनर पोस्टर फवारा नहीं लगाया जाए और उनके द्वारा बनाए गए चार रूम को तोड़ दिया जाए। इस मामले में झारखंड भाषा खटियाणी संघर्ष समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मिल सरोवर पहुंचे। एसडीओ दोनों पक्षों को समझने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने यह कहा है कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इस मामले का निष्कर्ष निकाला जाएगा।