FeaturedJamshedpurJharkhandOdisha

डांस ओडिशा डांस में जलवा बिखेर रहें जमशेदपुर के मिथुन और अमर

zee sarthak टीवी चैंनल में प्रसारित हो रहे डांस रियलिटी शो “डांस ओडिशा डांस” में बतौर कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं “डिमना रोड शंकोसाई निवासी” मिथुन प्रामाणिक और छायानगर निवासी अमर मंडल* । शो में सुपर जज की भूमिका में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा निभा रहे है। दोनों ने अपने डुएट डांस के माध्यम से जजों को आकर्षित कर टॉप 12 में अपनी जगह बनाई है।और प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को रात 9 बजे zee Sarthak चैनल पर एक से बढ़कर एक डांस प्रदर्शन का रहे हैं।
मिथुन ने बताया कि शो को जीत कर अपने परिवार और अपने शहर जमशेदपुर का नाम रौशन करने के लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे है। इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनके माता-पिता , गुरु अनिल सागर , बड़े भाई शेखर सहिस के साथ साथ सभी सगे सम्बन्धी दोस्तो का हाथ है।

Related Articles

Back to top button