FeaturedJamshedpurJharkhand

छठ घाट की व्यवस्था देख आक्रोशित हुए मानगो संकोसाई के लोग,स्वास्थ्य मंत्री का फुंका पुतला लगाया मुर्दाबाद का नारा । चार वर्ष में नहीं बना एक भी छठ घाट ना ही हुआ मरम्मत ; विकास सिंह

जमशेदपुर;मानगो शंकोसाई श्याम नगर में छठ घाट की व्यवस्था देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । क्षतिग्रस्त छठ घाट ,साफ सफाई और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वादा खिलाफी के खिलाफ स्थानीय लोग आज श्यामनगर छठ घाट में भारी संख्या में एकत्रित होकर जमकर स्थानीय विधायक सह सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों ने मौके में भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया की पुरे चार वर्ष विधायक बन्ना गुप्ता के चुनाव जीते हो गए । चार वर्ष में एक बार भी मंत्री बन्ना गुप्ता श्याम नगर में नहीं आए । चुनाव पूर्व आकर लंबी-लंबी बातें करते हुए कहा था कि लंबा चौड़ा छठ घाट स्थानीय लोगों के लिए बना दिया जाएगा श्याम नगर मानगो का वह इलाका है जहां रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं जिनके पास बड़ी वाहन या फिर सवारी गाड़ी नहीं है जिससे लोग अन्य जगह में जाकर छठ का त्यौहार मना पाए । छठ के समय मंत्री जी कभी कभार आते हैं अपना फोटो लगा हुआ फ्लेक्स लगाकर लोगों से मीठी-मीठी बात कर कर कहते हैं कि अगले वर्ष नया छठ घाट बना दिया जाएगा । दिखावे के लिए उनके गुर्गों के द्वारा शिविर लगाकर अगरबत्ती और चाय का वितरण जरूर किया जाता है लेकिन छठ घाट का निर्माण अथवा मरम्मत आज तक नहीं कराया गया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत बेली बोधन वाला घाट से लेकर गांधी घाट तक एवं हड्डी गोदाम से लेकर तुरिया बेड़ा तक एक भी छठ घाट स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा विगत चार वर्षों में नहीं बनाया गया। महिलाओं ने कहा कि गंदगी का अंबार है लोग चिंतित है कि कैसे छठ का त्यौहार मनाएंगे । स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विरोध में जमकर नारे लगाते हुए बन्ना गुप्ता के पुतले की पिटाई करते हुए उसे आग के हवाले कर दहन किया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पुरे शंकोसाई के लोग सामूहिक श्रमदान करके छठ घाट की सफाई करने का कार्य करेंगे । मंत्री केवल दिखावा करते हैं साफ जगह में झाड़ू चमकाने का कार्य करते हैं विकास सिंह ने कहा कि चार वर्षो में एक भी छठ घाट का निर्माण एवं मरम्मत नहीं करवाना मंत्री के छठ व्रतधारीयों के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है। मौके में उपस्थित छठ पूजा करने वाली महिला शिवकुमारी देवी ने कहा कि पिछले वर्ष अव्यवस्थित छठ घाट के कारण उनका पैर टूट गया था घाट की स्थिति पहले जैसा ही हैं इसलिए इस बार छठ व्रत करने में उन्हें भय लग रहा है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुशील शर्मा, राजेश साहू, दुर्गा चरण दत्त, अश्वनी सिंह,शिवजी यादव,
बबलू साव,मुरारी चौधरी,
उत्तम कुमार,रामदास प्रजापति
जोगेंद्र पासवान,रोहित यादव
अमन कुमार,आदित्य साव, बंटी साव,रतिलाल प्रधान,शिवकुमारी देवी ,पंचा देवी, सुशील शर्मा,शांति देवी, मीना कुमारी ,सीमा देवी, मनी कर्मकार, रेखा देवी, आशा गोराई, निर्मला देवी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button