FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा छठ घाटों की सफाई ढकोसला – विकास सिंह

भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा छठ घाटों की सफाई करने का कार्य मात्र ढकोसला हैं। पूर्व में सफाई किए हुए स्थान पर जाकर मंत्री झाड़ू पकड़कर केवल फोटो खिंचवाने का कार्य कर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं । विकास सिंह ने कहा के मंत्री को अगर लोक आस्था का महापर्व छठ एवं छठव्रतधारीयों से प्रेम और प्यार कितना है कि अपने कार्यकाल के चार वर्ष पुरे हो जाने के बाद अभी तक एक भी छठ घाट जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में किसी भी मद से नहीं बनवाया और ना ही पूर्व में बने छठ घाटों की मरम्मत नगर निगम से करवाया है । विकास सिंह ने कहा की पूर्व मंत्री स्वर्गीय मृगेंद्र प्रताप सिंह एवं पूर्व मंत्री सरयु राय ने अपने कार्यकाल में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत अनेकों छठ घाटों का निर्माण कराया है जबकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नए छठ घाट का निर्माण तो दूर बने हुए छठ घाटों का रखरखाव भी कार्य नहीं किया । चार वर्ष बीत जाने के बाद भी एक भी नए छठ घाट का निर्माण नहीं किया जाना मंत्री का छठ व्रतधारियों के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है । विकास सिंह ने कहा कि दुमुहानी में जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महाआरती का आयोजन किया था तो लंबी चौड़ी डिंग हांकते हुए कहा था कि बनारस के तर्ज में यहां आरती घाट बनाया जाएगा लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि वह सिर्फ और सिर्फ शहर के उद्योगपति और रसूखदार लोगों से मोटी धन उगाही का एक हथकंडा था जिसकी चपेट में पूरा राज्य का हर व्यापारी वर्ग आ गया था आज दुमुहानी की स्थिति जस की तस बनी हुई है नाले के समीप बड़ा गड्ढा करके लोगों को मूर्ख बनाते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता कह रहे थे कि जैसे चाय छनती है वैसे मैं गड्ढा बनाकर पानी को छानने का कार्य कर रहा हूं । व्यापारियों का दोहन हो जाने के बाद दुमुहानी का मामला भी ठंडा बस्ते में चला गया ।
विकास सिंह

Related Articles

Back to top button