बंगाल के तर्ज पर झारखण्ड मे भी महिलाओं क़ो *लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ मिले;मनोज मिश्रा
, बंगाल के तर्ज पर झारखण्ड मे भी महिलाओं क़ो *लक्ष्मी भंडार योजना* का लाभ मिले, उक्त बातें मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने भुइयांडीह मे जमशेदपुर महिला शक्ति मंच के महिला सदस्यों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा | उन्होने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के हर घर की मुखिया महिला सदस्य के खाते मे 500/- से 1000/- रुपये तक मासिक भेजने का निर्णय अपने कैबिनेट मे ले लिया है, जो एक सितम्बर से लागू किया जा रहा है | मनोज मिश्रा ने कहा कि झारखण्ड की हेमंत सरकार क़ो भी इस दिशा मे कदम बढ़ाते हुए महिलाओं क़ो आर्थिक मजबूती प्रदान करनी चाहिए | उन्होने कहा कि झारखण्ड मे प्रचुर मात्रा मे संसाधन होने के बाद भी यह एक गरीब ऱाज्य है जहां हर दूसरा बच्चा कुपोषित है, ऐसे मे यह रकम महिलाओं के लिए काफ़ी कारगर साबित हो सकती है | कार्यक्रम मे महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष मंजू शर्मा, कोषाध्यक्ष सीमा देवी, सावित्री देवी,सह सचिव सरोज देवी, रीना दास ने भी सम्बोधित करते हुए लक्ष्मी भंडार योजना क़ो झारखण्ड मे लागू करने की मांग की | बैठक मे महिलाओं ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानों से उन्हे राशन उठाव के दौरान वजन से कम राशन प्रदान किया जाता है, मनोज मिश्रा ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की शिकायत जिला राशनिंग पदाधिकारी नवीन कुमार से की, उन्होने मामले पर जाँच करने का आश्वाशन दिया है | आज के बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ मंजू शर्मा, कोषाध्यक्ष सीमा देवी, सावित्री देवी,सह सचिव सरोज देवी, रीना दास, जास्मिन, सुमित्रा, लक्ष्मी, सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे |