FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर बी पी एम स्कूल में कराया गया डीप बोरिंग

जमशेदपुर;बीपीएम स्कूल बर्मामाईनंस के मैदान मे युवाओ को सुबह टहलने एवं स्कूल के बच्चो को पानी की व्यवस्था नही होने के वजह दिक्कत हो रही थी! स्कूल के प्रधानाध्यापिका के लिखित आवेदन को देखते हुए गंभीरता से लिए ,पूर्वी के विधायक सरयू राय के अनुशंसा पर स्कूल मैदान के कैपंस मे डीप_बोरिगं कराया गया ! जनता के अलावा विधायक जी बच्चो के उपर भी ध्यान देते है जिससे उनकी शिक्षा मे कोई दिक्कत न हो!

Related Articles

Back to top button