एनआईटी में सतर्कता सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कर्नल आरपी सिंह
जमशेदपुर। एन आई टी में ३० अक्टूबर से ५ नवंबर २०२३ तक सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा हैं। कर्नल आर पी सिंह,( री,) पूर्व निदेशक और प्रशासनिक कमांडेंट आर्मी कैंप सोनारी ०१ नवंबर को सतर्कता सप्ताहके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर, करप्शन, करप्शन से होने वाले समाज के ऊपर प्रभाव, उसे दूर करने के उपाय, पब्लिक इंटरेस्ट डिस्क्लोजर और प्रोटेक्शन ऑफइंफॉर्मर्स( PIDPI) रेजोल्यूशन,
रिपोर्टिंग, इन्वेस्टिगेशन, पनिशमेंट के ऊपर विस्तार से चर्चा की और सभी के उत्साह और प्रश्नों का जवाब दिया। डाक्टर गौतम सूत्रधार, निदेशक एन आई टी जमशेदपुर, प्रोफेसर रवि मोहंती, प्रोफेसर राजीव भूषण, प्रो बिनय शर्मा, प्रोफेसर शालेंद्र सिंह, प्रोफेसर एम के सिन्ह, डॉक्टर रश्मि सिंह के साथ काफी संख्या में स्टाफ और स्टूडेंट ने हिस्सा लिया।nसबने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दिए हुए संदेश और रेजोल्यूशन को एक मत से अपनाया। से नो टू करप्शन ( Say no to Corruption). निदेशक, डॉक्टर गौतम सूत्रधार ने फूल के गुच्छा, गमला और मोमेंटो देकर कर्नल आर पी सिंह को सम्मानित किए और धन्यवाद दिया।