जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरीय तकनीशियन धीरज कुमार ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में अपने 50 बें रक्तदान के साथ पेश किया मानवता का एक मिसाल. समाज के लिए बना आइना.
जमशेदपुर; एक नवंबर 2023, जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सेवाएं प्रदान करते हुए, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में वरीय तकनीशियन धीरज कुमार ने डेंगू से पीड़ित अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए अपना जमशेदपुर में अपना 50 बां रक्तदान को पूरा करते हुए, जिसमें 47 बां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान सामिल ( अभी तक 81 बां स्वैच्छिक रक्तदान ) पेश किया मानवता का एक मिसाल. आज पूरा जमशेदपुर ब्लड सेंटर अपने पदाधिकारी धीरज कुमार के ऊपर गर्व महसूस कर रहा था. रक्तदान करते समय धीरज कुमार को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी जी ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया. साथ ही साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सभी वरीय डॉक्टर्स एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, एमटीएमएच के डाक्टर वनिता पाण्डे, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, ब्लड सेंटर से प्रीती सिंह, कौशिकी हाजरा, अरुणभो मोइत्रा, सुदीप राॅय, वी.वी. सिन्हा, मनोज, शुभोजीत, मोहन, चंदन, एवं रत्नेश.