FeaturedJamshedpurJharkhandNational

साकची दादी मंदिर में डांडिया में महिलाओं ने किया धमाल शाकंभरी माता पारिवार का डांडिया धमाल कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर। शुक्रवार की शाम को शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री शाकंभरी माता पारिवार का साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित श्री महालक्षमी माता दादी मंदिर में डांडिया धमाल कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति, शक्ति एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दिया। संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्धारा दीप प्रज्जवलित और गणेश वंदना के मधुर स्वर के साथ किया गया। कार्यक्रम में रंग बिरंगी ड्रेस में सैकड़ों लोगों ने एक साथ गरबे की धुन में डांडिया रास किया। फ़िल्मी, राजस्थानी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब उम्र के लोग जम कर थिरके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डीजे अमित रहे। साथ ही कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस अप एवं सर्वाेत्तम प्रदर्शन सहित कई प्रकार के सरप्राइज गिफ्ट भी बांटे गयें। जिसमें छह विजेताओं को चांदी का सिक्का उपहार में दिया गया। जजमेंट श्वेता पोद्दार, कोमल यादव, उषा. गोप ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक शामिल महिलाओं की मस्ती देखने लायक थी। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि डांडिया धमाल का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती हैं, जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का भी आनन्द उठाया। इसे सफल बनाने में श्री शाकंभरी माता पारिवार के सभी सदस्यों सहित समाज के कई गणमान्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button