FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मनोनीत राज्यपाल से मिले इंद्रजीत, तख्त आने का आमंत्रण

जमशेदपुर। उड़ीसा के मनोनीत राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने शिष्टाचार भेंट की एवं राज्यपाल मनोनीत होने पर उन्हें तख्त एवं सिख जगत की ओर से बधाई दी। उन्होंने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पटना आने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने रघुवर दास को गुरु नानक देव जी से जुड़े कटक, भुवनेश्वर एवं पूरी के ऐतिहासिक स्थल की जानकारी देते हुए उनके धार्मिक केंद्र के तौर पर विकास उन्नयन के लिए प्रभावी भूमिका निभाने का आग्रह किया। सरदार इंद्रजीत सिंह के अनुसार सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं उड़ीसा सिख प्रतिनिधि बोर्ड को राज्य सरकार से मिले आश्वासन की जानकारी दी तथा भुवनेश्वर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदधारियों से फोन पर वार्ता भी करायी।
रघुवर दास ने आश्वस्त किया कि सिख प्रतिनिधि मंडल उनसे मिले, कानून एवं संविधान के दायरे में हर संभव सहयोग करेंगे।
उनके साथ टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर एवं बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और अधिवक्ता कुलविंदर सिंह भी थे।

Related Articles

Back to top button