उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
जमशेदपुर। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शारदीय नवरात्र की सप्तमी के अवसर पर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दिये
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि शहर के पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु आगामी तीन दिनों में आएंगे ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखें, श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए, पार्किंग स्थलों में ही श्रद्धालु वाहन लगाएं जिससे आवागमन सुगम बना रहे। उन्होंने जिलावासियों से सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील किया।