FeaturedJamshedpurJharkhandNational

दुर्गा पूजा सामाजिक समरसता का प्रतीक : मिथिलेश कुमार ठाकुर

चाईबासा : आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा द्वारा शनिवार सुबह सात बजे घट आगमन के लिए मंदिर प्रांगण से शिवा तालाब के लिए प्रस्थान किया गया और विधिवत पूजन कार्य करते हुए नव पत्रिका स्नान मां गंगा आरती करने के पश्चात देवी का पुनः मंदिर प्रांगण में लाकर अष्ट कलश से स्नान , ध्यान के पश्चात नवपत्रिका स्थापित किया गया । तत्पश्चात कलश स्थापन के साथ सप्तमी पूजा का संकल्प ग्रहण करते हुए दुर्गोत्सव को प्रारंभ किया गया तदोपरांत पुष्पांजलि आरती हुई ।
झारखण्ड राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सपरिवार पूजा उत्सव में शामिल हुए वे खुद भी आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा से कई वर्षों से जुड़े हुए है। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा में चाईबासा आकर मन अभिभूत है। दुर्गा पूजा कोई धार्मिक उत्सव नहीं है बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है, कला और संस्कृति को प्रस्फुटित करने का अवसर है।
माँ हम सभी को आशीर्वाद दें कि हम दुर्गा पूजा को और भव्यता से मनाएँ। दुर्गा पूजा का यह महापर्व हम सभी के जीवन में सुख, सौहार्द और समृद्धि लाए।
मौके पर समिति के तपन कुमार मित्रा , सुप्रियो फौजदार , त्रिशानु राय , गौतम सरकार , रोहित रुंगटा , अरुनांशु राय ,पवित्र भट्टाचार्य , प्रभाष सरकार , गोपाल चटर्जी , देबनाथ सरकार , गौतम रुंगटा , सुभम शर्मा , कार्तिक सरकार , वैभव बजाज , रौशन अग्रवाल , विवेकानंद दिनोदिया , गोपाल साह सहित अन्य समिति के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button