FeaturedJamshedpurJharkhand

आंध्र भक्त कोटला समाज की ओर से सप्तमी को श्रद्धालुओं के बीच हुआ भोग वितरण

जमशेदपुर। आंध्र भक्त कोलाटा समाज (Reg : 931) के द्वारा बिस्टूपूर ,क्यू रोड में दिनांक 20 October 2023 शुक्रवार संध्या 8:30 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन दीप जला कर हिंदू सम्राट सह भाजपा नेता अभय सिंह और भाजपा महानगर पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

विशेष अतिथि के रूप मे श्रीमान राजीव रंजन पूर्व आईपीएस, धर्मेन्द्र सोनकर जमशेदपुर के कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा नेत्री सह प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा नेता शंकर रेड्डी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभय सिंह में कहा कि दुर्गा नवरात्र का हिंदू समाज के लिए बहुत महत्व है, मां दुर्गा हमेशा से शक्ति की देवी के रूप में पूजी जाती है, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा की दक्षिण भारतीय लोगो का हमेशा से पूजा पाठ में आस्था रहती है और पूजा भी बहुत विधि विधान से संपन्न किया जाता है, माता दुर्गा विधिवत पूजन संपन्न कराने वाले को तत्काल फल भी उपलब्ध कराती है.कार्यक्रम की *अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने किया.कार्यक्रम में सचिव एम प्रकश राव,एन नरसिह राव, मज्जी रवि कुमार,वी रवि शंकर राव, पी सीतराम राजू,आई वेंकट रमण राजू,बल्ला श्रीनू,श्रीनू राव, टी रवि राव,टी एच कृष्णा,पी बाला मुरली राव,वि विश्वरूप,रोक्कम संतोष,वी प्रकाश राव,एन महात्मा,चंद्र शेखर राव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button