सनातन उत्सव समिति ने किया रघुवर-बाउरी का अभिनंदन
जमशेदपुर। हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति ने शनिवार को उड़ीसा के नवमनोनित राज्यपाल सर्वश्री रघुवर दास एवं झारखंड सरकार के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का भव्य अभिनंदन किया। नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत अमर बाउरी पहली बार जमशेदपुर पहुंचें और श्री रघुवर दास से सौजन्य भेंटकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद एग्रिको स्थित पूर्व मुख्यमंत्री आवास के समक्ष सनातन उत्सव समिति ने रघुवर-बाउरी का अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान नेताद्वेय को भगवा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। वहीं पगड़ी पहनाकर शौर्य के प्रतिक तलवार भेंट किया गया। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व चिंटू सिंह ने किया। इस दौरान विशेष रूप से बीजेपी महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद सहित विक्रम पंडित, ललित राव, राहुल दुर्गे, कैलाश मिश्रा, विकास शर्मा, दलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में समिति से जुड़े कार्यकर्ता और भाजपजन मौजूद रहें।