FeaturedJamshedpurJharkhand

टी एस एल पी एल . कंपनी में बोनस मिलने से कर्मचारियों में खुशी कि लहर । उपश्रमायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किये

हेमंत वर्मा
गम्हरिया/टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधन ने विवादित टाटा कामगार यूनियन को दर किनारा कर बोनस कि रकम सीधे कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाने से निराश मजदूर कर्मचारियों के बीच खुशी कि लहर दौड़ गई है उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर अपनी आस्था एवं विश्वास जताया है कर्मचारियों का कहना है कि लगभग दो वर्षो से धांधली कर बनें टाटा कामगार यूनियन के पदाधिकारियों एवं मजदूर कर्मचारियों के बिच विवाद चल रहा है विवादित युनियन हमेशा मैनेजमेंट को गुमराह कर कर्मचारियों को मिलने वाले हितकारी योजनाओ से वंचित करने का प्रयास किया है जिसका विरोध लगातार मजदूर कर्मचारियों कर रहा है कुछ दिन पहले भी युनियन ने मनमानी तरीके से ग्रेड रिवीजन कराया है जिसका शिकायत मजदूर कर्मचारियों ने कंपनी के महाप्रबंधक को लिखित रूप से भेज कर किया था और उपश्रमायुक्त से भी मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था उपश्रमायुक्त ने भी मजदूर कर्मचारियों के शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले का जांच आदेश जारी किये है सम्मान जनक तरीके से बोनस दिलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए मजदूर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपश्रमायुक्त श्री राकेश प्रसाद सिन्हा से औपचारिक मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए दुर्गा पूजा कि बधाई शुभकामना दिये ।

Related Articles

Back to top button