रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने सात स्कूलों में स्थापित किए इंटरैक्ट क्लब
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने सात स्कूलों में स्थापित किए इंटरैक्ट क्लब
जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्धारा गोलमुरी क्लब में आयोजित हुए कार्यक्रम में सात स्कूलों के इंटरैक्ट क्लब रोटरी डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट चेयरमैन शरत चंद्रन द्वारा स्थापित किए गए। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट की अध्यक्ष आरटीएन प्रेमा गोगना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और निदेशक सेवा परियोजना डॉ. अनुप गुप्ता ने संचालन किया। मौके पर इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों ने अपने-अपने स्कूलों द्वारा सामुदायिक सेवा में पहले से की गई गतिविधियों और भविष्य के लिए अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें शिक्षा निकेतन, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस, टैगोर एकेडमी, गुलमोहर स्कूल, मानव विकास स्कूल, गोविंद विद्यालय स्कूल मौजूद थे। इस अवसर पर आरटीएन शरत ने इंटरएक्टर्स के जीवन में रोटरी के महत्व को समझाया और रोटरी आंदोलन के इतिहास और विकास पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य स्प से आरटीएन मनीष जैन, कुणाल कर, वीना मित्रा, वीके कोहली, डॉ. बनर्जी, सुषमा पांडे, सुभ्रजीत बसु, वंदना जैन, निधि बसु और एसएम राव आदि शामिल थे।