Uncategorized
‘प्रयास एक कदम’ संस्था की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट टीम ने एग्रीको कार्यालय का किया दौरा,काम पर विचार विमर्श
जमशेदपुर: ‘प्रयास एक कदम संस्था’ की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट टीम ने 17 अक्टूबर को जमशेदपुर एग्रीको स्थित हनुमान मंदिर ऑफिस का किया दौरा। इस दौरान एनजीओ के काम चुनौती और पीरामल टीम के साथ विचार विमर्श हुई।
इस दौरान उनके साथ एनजीओ को सपोर्ट करने वाली बैन कंपनी की टीम मौजूद थी। इस मौके पर टीम का अध्यक्ष रेनू शर्मा समाज सेवक प्रेम कुमार श्रीवास्तव शमा परवीन पल्लवी कौर विक्रांत शर्मा अंजना सिंह विजय शर्मा नीतू ब्लू राज अंजनी आदि मौजूद थे।