बिष्टुपुर में आईना ग्रुप लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का समापन 16 को
जमशेदपुर। रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में दो दिवसीय ब्रांडेड लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी समाजसेविका सुधा गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सोमवार तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का आयोजन झारखंड प्रदेश के नामचीन ग्रुप आईना द्धारा किया गया हैं। रविवार को उद्घाटन के अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेविका बीना खिरवाल, निशा सिंघल, कवल दुगल, समाजसेवी बाबूलाल गर्ग, कमल नरेडी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आईना ग्रुप की संचालिका अनीता खिरवाल, प्रीति रामसीसरिया, रुचि झुनझुनवाला एवं नीलम मोदी ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क हैं। जिसमें 35 स्टॉल लगे है। स्टॉल लगाने के लिए झारखंड के जमशेदपुर, रांची, रामगढ़, धनबाद सहित दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, पुरूलिया से महिला एवं पुरुष व्यापारी आये हैं। इन व्यापारियों की सारी वस्तुएँ उचित मूल्य पर एक हीं छत के नीचे मिलने से लोगो को समय की भी बचत हो जाती हैं। पहले दिन प्रदर्शनी में स्टाइलिश कपड़े, आर्टिफीसियल ज्वैलरी, फुटवियर, बच्चों के खूबसूरत डिज़ाइनर कपड़े, कॉस्मेटिक और रियल ज्वेलरी आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्टॉल लगायेे व्यापारियों सहित प्रदर्शनी में आए हुए लोगों ने भी यहां की व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मालूम हो कि आईना ग्रुप की प्रदर्शनी राँची में साल में तीन बार लगाई जाती है पिछले सात वर्षों से लगातार लगाई जा रही इस प्रदर्शनी का राजधानी वासियों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। राँची, रामगढ़ सहित जमशेदपुर में भी प्रदर्शनी को भरपूर सराहना मिली है।