FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड में 500 करोड़ का निवेश करेगी डालमिया सीमेंट।

रौशन पांडेय
जमशेदपुर. झारखंड में देश के बड़े उद्योगपतियों को निवेश का आमंत्रण देने के लिए नयी दिल्ली में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इसको लेकर इन्वेस्टर्स मीट के पहले दिन मुख्यमंत्री ने राउंड टेबल मीटिंग में बड़े कॉरपोरेट घरानों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। निवेशकों को इलेक्ट्रिक वाहन नीति के संबंध में जानकारी दी गयी। निवेशकों को जियाडा 50 प्रतिशत अनुदान पर भूमि उपलब्ध करायेगा। बिज़नेस टू गवर्नमेंट मीटिंग में सीएम ने कहा कि झारखंड असीम संभावनाओं और प्रतिभाशाली मानव संसाधन से संपन्न राज्य है। यहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों का है। अगर उद्यमी साथी इन समुदायों के लिए रोजगार में प्रावधान करते हैं, तो सरकार नीति में अन्य प्रोत्साहन का भी समावेश करेगी। बी टू जी बैठक के दौरान डालमिया सीमेंट समूह ने राज्य में 500 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति जतायी है। इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर शनिवार को किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन नीति आपके सामने प्रस्तुत की गयी है। यदि हम भविष्य की ओर देखते हैं तो काफी हद तक इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के वाहन हैं। इस सेक्टर में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button