सैल्यूट तिरंगा के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगो ने करवाई आँखों की जाँच
जमशेदपुर । बिरसानगर संडे मार्केट में सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व में सैल्यूट तिरंगा की नई सदस्य कमलजीत कौर के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उपस्थित हुए। इस शिविर में ए एस जी अस्पताल आमबगान की टीम ने सैकड़ों नगर वासियों के आँखों की जाँच की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से कमलजीत कौर, शेखर , अजित सिंह प्रदीप कुमार, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव,अनुज सिंह, नरेंद्र कुमार विद्यानंद गिरी आदि लोग शामिल हुए।
जल्द ही कमलजीत कौर के नेतृत्व में कई लोग सैल्यूट तिरंगा की सदस्यता लेंगे।