FeaturedJamshedpurJharkhand

मंत्री बना गुप्ता के निर्देश पर मौलाना अंसार खान ने खराब पड़े स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण किया

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बीती रात मानगो के कई क्षेत्रों में जो स्ट्रीट लाइट खराब है उनका सर्वे किया गया। अंसार खान ने कहा हमारे मंत्री बना गुप्ता का निर्देश है जहां-जहां स्ट्रीट लाइट खराब है उन्हें बनवाया जाए और जहां-जहां मानगो क्षेत्र में पूजा के पंडाल लगे हुए हैं वहां अगर स्ट्रीट लाइट खराब है उन्हें भी तुरंत बनवाया जाए। जिससे लोगों को आने-जाने में किसी तरह के परेशानी नहीं होनी चाहिए। अंसार खान ने बताया कल मानगो क्षेत्र में जितने भी पंडाल लगे हुए हैं वहां कल सर्वे करके मानगो नगर निगम के द्वारा स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा। अभी मानगों का काफी क्षेत्र सर्वे के लिए बाकी है उन्हें जल्द से जल्द सर्वे करा कर सभी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाएगा। सर्वे में ऊपर रोड से लेकर नीचे रोड तक कितनी लाइट खराब है हाउस नंबर और हर रोड से एक से दो लोगों का मोबाइल नंबर नोट किया गया है। जिससे इलेक्ट्रिशियनों को लाइट बनाने के लिए जगह पर पहुंचने में आसानी हो सके। आज सर्वे में मौलाना अंसार खान का सहयोग किया मास्टर एम एन खान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शानू, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद आरजू खान, मोहम्मद नूर जमा उर्फ भोलू मास्टर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button