FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शैलेंद्र सिंह कौम से माफी मांगे, सार्वजनिक मंच पर बोलने नहीं दिया जाए : कुलविंदर

झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्ला खान को चप्पल पहने और बिना सर ढके गुरुनानक जी देव की तस्वीर भेंट करने का मामला तूल पकड़ा

जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, राष्ट्रीय सिंह सभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं अधिवक्ता, पत्रकार कुलविंदर सिंह ने शैलेंद्र सिंह को सिख कॉम से माफी मांगने को कहा है। और केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह से अपील की है कि जब तक उनका मामला निपट नहीं जाता, उन्हें सार्वजनिक मंच से बोलते नहीं दिया जाए। चापलूसी की भी हद है। अपनी करतूत से कौम और पंथ की शर्मिंदा किया है। जुगसलाई वासी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हाजी हिदायतुल्लाह खान को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
उनका सम्मान करना है तो उन्हें सिख रवायत मर्यादा भी बता देनी चाहिए थी। जनाब हिदायतुल्लाह खान ने चप्पल पहन रखी है और सिर भी नहीं ढका है और उसे गुरु नानक देव जी की तस्वीर भेंट कर रहे हैं।
गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पूर्व कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह एवं गणमान्य सिख यहां दिख रहे हैं।
पंथ की मर्यादा से खिलवाड़ करने का अधिकार इन लोगों को किसने दिया है।
यह मामला सीधे श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहब जत्थेदार जी को भेज रहा हूं। जहां वह इस पर फैसला करें कि जब पूर्व कार्यवाहक प्रधान जैसा शख्शियत यह करेगा तो आम सिख क्या करेंगे।
मैं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से अपील करता हूं जब तक इस मामले पर श्री अकाल तख्त साहब फैसला नहीं ले लेता उसे सार्वजनिक मंच से नहीं बोलने दिया जाए।

Related Articles

Back to top button