FeaturedJamshedpurJharkhand

मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर कांग्रेस पार्टी के आवासीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का धूमधाम से जयंती मनाया गया। अंसार खान ने कहा 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्म हुआ था। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया महात्मा गांधी ने चंपारण आंदोलन, खेड़ा आंदोलन, नमक आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन किया। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने आजादी की जंग में भारतीयों को एक किया और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की स्वतंत्रता दिलाने में अहम योगदान दिया। अंसार खान ने कहा हम सब मिलकर आज शपथ लेते हैं महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलकर भारत में भाईचारा पैदा करेंगे और भारत को मजबूत करेंगे। दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर साल 2 अक्टूबर को पूरे भारत में मनाया जाता है, शास्त्री उस समय के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के कई आंदोलन में भाग लिया था। शास्त्रीय स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। शास्त्री को उनके योगदान के लिए भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। कांग्रेस पार्टी की महिला जिला महामंत्री निगार सुल्तान ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद शेरु ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीने पर भी प्रकाश डाला आज जयंती समारोह में महिला कांग्रेस पार्टी की जिला महासचिव निगर सुलताना, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद शे रु, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद जुबेर मलिक, महताब अंसारी, नूर आलम, जैनुल कमर, विमला देवी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद फारूक अंसारी, अली इमाम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद असर, मोहम्मद राशिद, शमशेर आलम, मोहम्मद नूरुजमा, मोहम्मद मोईन, राशिद इकबाल, राजाराम पंडित, शशि कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button