FeaturedJamshedpurJharkhand
झारखंड में निवेश हेतु दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट पहुंचे दिल्ली राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन
योगेश कु पांडेय
झारखंड;राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में इसमें जो दिल्ली की होटल ताज मानसिंह में हो रहा है उस में हिस्सा लेने पहुंची चुके हैं। बैठक प्रारंभ हो चुकी है।
झारखंड के निवेश नीति पर दिल्ली के होटल ताज मानसिंह में निवेशकों के साथ हो रही है चर्चा। इस दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में झारखंड सरकार की कोशिश रहेगी कि झारखंड में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों के साथ एमओयू हो सके और साथ ही निवेश भी कराया जा सके। अभी एनटीपीसी के साथ हो रही है चर्चा। सीएम हेमंत सोरेन Sail ,NTPC, Tata Steel, जैसी कंपनियों के साथ हो रही है कृपया। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने जोर देने का प्रयास कर रही है सरकार। झारखंड सरकार का लक्ष्य की वहां पर आने वाले प्लांट झारखंड में लगे।