FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आज़ाद नगर थाना में पदस्थापित अधिकारी एवं भूमि माफिया की मिली भगत से आदिवासी ठाकुरा माझी कि भूमि बिक्रीकरने वाले पर प्राथमिक दर्ज हो : सोमू माझी

जमशेदपुर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में आदिवासी की जमीन की गुलाम प्लाटिंग जमीन माफिया करवा रहे हैं। जमीन माफिया के साथ स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मिले हुए हैं। इसमें अंचल अधिकारी कार्यालय की भी मेरी भगत है। इस संबंध में सोमू माझी ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में बताया गया है कि मैं सोमू माझी पिता बांका माझी डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी जमशेदपुर में रहता हूं।निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि आज़ाद नगर थाना में पदस्थापित प्रदीप कुमार एवं अन्य कुछ पुलिस अधिकारी कि मिल भगत का सबूत (Evidenc) अगर देखना है तो देर रात भुमि माफिया युसुफ कांच वाला का बेटा आरीफ NH 33 के हावेली होटल जो घाटसिला रोड में पड़ता है वहां दिनांक 17/9/23 से लेकर 20/9/2023 के CCTV camera चेक करें। रात 11 से 12 बजे के बीच तो पता चलेगा के किस तरह आज़ाद नगर थाना प्रभारी भूमि माफिया से मिलकर आदिवासी की भुमि को लुटवा रहे हैं। और ये सब आज़ाद नगर थाना प्रभारी की मिली भगत से हो रहा है। होटल में खाना पीना लागतार भूमि माफिया करवा रहे हैं।

मेरे सुर्गिय दादा ठाकुरा माझी की अरबों रुपए की भूमि आज़ाद नगर थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 8 में है। जिस का वर्तमान में खाता संख्या 256 है प्लॉट संख्या 451(A,B) और 513 है। भूमि माफिया मोहम्मद यूसुफ उर्फ युसुफ कांच वाला के नाम से जो फर्जी दस्तावेज़ बना कर संबंधित विभाग को दिग्भ्रमित कर किया गया है। में ये दावे के साथ लिखित दे रहा हूं। क्यूं कि ये भूमि लग भाग 5 बीघा है जिस की कीमत 20 कड़ोड़ रूपये है। और 1908 से लेकर 1959 तक ये भुमि ठाकुरा माझी के नाम से था। लेकिन 1964 के सर्वे रिकॉर्ड में बिहार सरकार के नाम कर दिया गया। और कुछ ही महीनों बाद जहीरुल हसन के नाम कर दिया गया। फिर जहीरुल हसन का बेटा मोहम्मद यूसुफ के नाम होगया। जब के 1988 तक इस भुमि का लगान आदिवासी परिवार दिया है। आदिवासी की भुमि गैर आदिवासी के नाम होना गैर कानूनी है। और फिर बिहार सरकार के नाम से जहीरुल के नाम कर देना अपने आप में प्रश्न चिन्ह है। जाल सजी कर आदिवासी की भुमि हड़पी गई है मेरा ये दावा है कि आज तक जितनी भी भूमि का मोहम्मद युसुफ कांच वाला दस्तावेज़ बनया है। कोई भी खरीदी गई भुमि नहीं है। 99 %पर्सेंट भूमि आदिवासी स्वर्गीय ठाकुरा माझी मेरे दादा की खत्यानि भुमि है। जिस का खात्यान मेरे पास है।

जिस लेकर में दर्जनों आवेदन दिया थाना को लेकिन आज़ाद नगर थाना प्रभारी सुने को तयार नहीं भुमि माफिया के प्रलोभन से प्रभावित हो कर मुझे देखना नहीं चाहते हैं।

थाना प्रभारी और अंचल आधिकारी का पूरा समर्थन भूमि माफिया युसुफ कांच वाला को प्राप्त है। वर्तमान में मानगो थाना का फॉर्सिलिंग का काम भी युसुफ कांच वाला भूमि माफिया करवा रहा है। आजाद नगर थाना शांति समिति का साचिव मुख्तार आलम भुमि माफिया का मदद करता है। मेरी भूमि मुसलमानों की घनी आबादी वाले क्षेत्र में है। में भयभीत होकर वहां नहीं जाता हूं। मेरे माता-पिता को वहां से पलायन करने के लिए मजबूर किया गया है। भय भीत कर

जिस से मुझे न्याय नहीं मिल रही है। में गरीब आदीवासी लाचार परिवार से हूं।
मुझे आशंका है कि मेरी भूमि हड़पने वाले मेरी हत्या कर सकते हैं क्यूं कि उन्हें आजाद नगर पुलीस का समर्थन प्राप्त है।

इस प्रकार दाईगुटु गोवाला बस्ती आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में खाता संख्या 114 प्लॉट संख्या 1991, 1992,1993,1994,1995 में आज सामाजिक और आपराधिक चरित्र के बप्पी घोष, उमेश सिंह,पप्पु उर्फ लंब्बू, दारोगा शर्मा, युगेश शर्मा हत्यार और दबंगई के बल पर घेरा बंदी कर रहे हैं।

आप से अनुरोध है। मेरे आवेदन को संज्ञान में लेकर दोषी पुलिस अधिकारी और भूमि माफिया और अंचल आधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर मुझे और मेरा परिवार को सुरक्षित जीने का व्यवस्था करें। में आदीवासी परिवार आप का आभारी रहूंगा।

Related Articles

Back to top button