सिम्बायोसिस एमबीए में प्रवेश हेतु स्नैप 2023 में रजिस्ट्रेशन आरंभ
जमशेदपुर : भारत में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जानी-मानी परीक्षा सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट (स्नैप) 2023 ने आगामी वर्ष के लिए अपनी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा कर दी है। स्नैप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अगस्त 2023 को शुरू हुए और 23 नवम्बर 2023 को बंद हो जाएंगे।
स्नैप टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित तारीखों पर स्नैप की ऑफिशियल वेबसाईट www.snaptest.org के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। ये तारीखें हैं: स्नैप टेस्ट 01 के लिए 04 दिसम्बर 2023 (सोमवार), स्नैप टेस्ट 02 और 03 के लिए 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार)। स्नैप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन और पेमेंट की आखिरी तारीख 23 नवम्बर 2023 है।
2023 के लिए स्नैप कम्प्यूटर- बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन तीन निर्धारित तारीखों को होगाः 10 दिसम्बर 2023 (रविवार), 17 दिसम्बर 2023 (रविवार) और 22 दिसम्बर 2023 (शुक्रवार)। स्नैप 2023 परीक्षा के परिणामों की घोषणा 10 जनवरी 2024 (बुधवार) को की जाएगी।
स्नैप छात्रों को 16 प्रतिष्ठित बी-स्कूलों में आवेदन का अवसर देता है, जिनमें 26 विभिन्न एमबीए प्रोग्राम शामिल हैं। स्नैप के माध्यम से छात्रों को एसआईबीएम पुणे, एसआईसीएसआर, एसआईएमसी, एसआईआईबी, एससीएमएचआरडी, एसआईएमएस, एसआईडीटीएम, एससीआईटी, एसआईओएम, एसआईएचएस, एसआईबीएम बैंगलुरू, एसएसबीएफ, एसआईबीएम हैदराबाद, एसएसएसएस, एसआईबीएम नागपुर और एसआईबीएम नोएडा में प्रवेश का अवसर मिलता है।
स्नैप के लिए क्वालिफाय होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या राष्ट्रीय महत्व के संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। अंडरग्रेजुएशन में उनके अंक कम से कम 50 फीसदी (एससी/ एसटी के लिए 45 फीसदी) होने चाहिए। वे उम्मीदवार जो अपने अंडरग्रेजुएट अध्ययन के फाइनल ईयर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रवेश का फैसला उनकी फाइनल परीक्षा के न्यूनतम अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।