बारिडीह में स्टूडेंट क्लब की ओर से दुर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन हुआ
जमशेदपुर। बरिडीह स्टूडेंट्स क्लब द्वारा आज भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मुख्य रूप से कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा का सफल आयोजन किया जा रहा है । इसके साथ ही उन्होने आग्रह किया की सभी पूजा पंडालो में प्राथमिक उपचार, अग्निसमक उपकरण एवं पानी की सुविधा दी जानी चाहिए। स्वास्थ मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता जी से आग्रह करते है की सभी पंडालो मे प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाये ताकि जितने भी श्रद्धालु पूजा घूमने निकलते है उन्हे किसी भी तरह का परेशानी होने पर सहयोग मिल सके। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाअष्टमी के दिन भव्य आरती का आयोजन होगा, इसमे विशेष रूप से कॉलोनी की माताए शामिल होती है एवं 1008 दीप प्रज्वलित की जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जन्मेजय पाण्डेय, आशीष झा, बृजमोहन साह, अलोक कुमार, सुनील गुप्ता, सुमित राजहंस, चिन्मय, गोलू, विनीत, अभय, चन्दन, अमित सिंह, रामु, रामा शंकर, सरवन, धर्मबीर, माखन, दीपक, आशीष सिंह, चिंटू, राजा, मनीष, राहुल, रोशन, नामता, राज, अश्विनि, सोहन एवं साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।