FeaturedJamshedpurJharkhand

ए०बी०एम० महाविद्यालय में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय सांडिल का हुआ स्वागत ।एन०सी०सी० कैडेट द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी।

ए०बी०एम० महाविद्यालय जमशेदपुर परिषर में 37 झारखंड‌ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय सांडिल महोदय का आगमन हुआ । उनके आगमन के उपलक्ष्य में स्वागत कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक नृत्य संगीत की प्रस्तुति दी गई । साथ ही एन०सी०सी० कैडेट द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी के दौरान फ्लैग एरिया, मार्बल पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग इत्यादि का अतिथियों ने संयुक्त रुप से अवलोकन किया । कार्यक्रम में अपने वक्तव्य के दौरान संजय सांडिल ने एन०सी०सी० कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि एन०सी०सी०, छात्रों में एकता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाता है । साथ ही छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाता है । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस वर्ष से एन०सी०सी० के पाठ्यक्रम को स्नातक की पढ़ाई में विशेष रुप से सम्मिलित किया जा रहा है। जिससे महाविद्यालय के छात्रों को एन०सी०सी० प्रायोगिक के साथ-साथ सैद्धांतिक रूप से भी सीखने को मिलेगा । महाविद्यालय के एन०सी०सी० अधिकारी मेजर डॉ० बी०बी० भूईयां ने नेतृत्व कर अतिथियों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय में एन०सी०सी० के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । अंत में अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इस दौरान स्टोन पैंटिंग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः यस प्रसाद‌, सोमन राजन एवं अभिषेक बासकी, सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः संध्या कुमारी, सोनी कुमारी एवं सोनिया कुमारी, ड्रिल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः युधिष्ठिर गोराई, सोनाली बिरोली एवं विशाल कुमार, फ्लैग एरिया गोल्ड में आकाश कुमार, रोहित कुमार एवं यस प्रसाद‌ एवं ओवरऑल प्रदर्शन में धीरज प्रसाद को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में एन०सी०सी० कैडेटों के अतिरिक्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button