स्टेशन आर ओ बी एप्रोच रोड की मरम्मत का काम शुरू
जमशेदपुर । जिला प्रशासन के हरकत में आने के बाद आज स्टेशन आर ओ बी एप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया और पहले चरण में गिट्टी सीमेंट बालू के साथ गडो को भरने का काम शुरू हो गया जबकि टाटा पिगमेंट गेट के पास रेलवे अंडर ब्रिज में च्छाइ भरकर सड़क को समतल करने का कार्य किया गया है बर्मा माइंस ब्रिज एवं संगटा सिंह गोल चक्कर के बीच खराब सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में गिट्टी सीमेंट बालू डालकर गडो को भरने का कार्य शुरू किया गया है
इस मौके पर लंबे समय से संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह संदीप शर्मा मनोज साहू बंटी सिंह टिल्लू शर्मा अभिषेक शर्मा मनजीत सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सहायक अभियंता आरके वर्मा ने बताया की अभी थर्ड लाइन लाने के लिए अंडर ब्रिज के एक हिस्से पर अंडर ब्रिज को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है इसके बाद बरसात खत्म होने पर रेलवे नए अंडर ब्रिज सड़क का कार्य रेलवे विकास निगम करेगी रेलवे अधिकारियों ने इस बात को फिर दोहराया है कि इस सड़क का निर्माण झारखंड सरकार का संबंधित विभाग करवाएगा इसके लिए लिए 26 सितंबर को उपायुक्त मंजूनाथ भजेंद्री के साथ रेलवे अधिकारियों की बैठक होने जा रही है जिसमें इस सड़क का स्थाई समाधान निकाल लिया जाएगा