जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोसिएशन का कार्यकाल मार्च 2022 तक रहेगा : दिलीप गोयल
जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोशियेशन (JDA) के कार्यकारणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्ब सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एसोशियेशन की नयी कमिटी (2020 -22) जो कि अप्रैल 2021 से प्रभार में आने की बात थी को विगत दिनों कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया जाय एवं पुरानी कमिटी ही आगे के कार्यकाल यानी मार्च 2022 तक प्रभार में रह कर कार्य करे। सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस निर्णय का स्वागत किया तथा एक जुटता का परिचय देते हुए पद में नहीं कार्य में विश्वास वयक्त किया। महासचिव दिलीप कुमार गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि, जैसा कि जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोशियेशन का ‘ Tag Line’ है ” एकता में बल है ” को चरितार्थ करते हुए हमें आने वाले समय में भी एकजूटता बनाये रख कर सभी सदस्यों के दुख सुख में साथ देना है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए JDA के अध्यक्ष श्री गितेश वार्ष्णेय ने कार्यकारिणी सदस्यों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए सदस्यों को जोड़ें। वरिय उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर माहेश्वरी ने एसोशियेशन के स्वभाव के अनुरूप समाजिक कार्यों में भी भाग लेने पर बल दिया, जिसका समर्थन सभी सदस्यों ने किया। एसोशियेशन के सभी सदस्यों की सूची update करने एवं Database तैयार करने की जिम्मेवारी सह सचिव श्री राजेश अग्रवाल को दी गई, जिसे वे JDA के संयुक्त सचिव श्री निलेश वोरा के मार्ग दर्शन में पुरा करेंगे। एसोशियेशन के हिसाब किताब की जिम्मेवारी संभाल रहे श्री कमलेश सपानी ने अपने सहयोगी श्री संदीप अग्रवाल के साथ मिलकर लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोशियेशन शहर के तमाम FMCG & CONFECTIONERY के DISTRIBUTORS, SUB DISTRIBUTORS तथा STOCKISTS भाईयों से अनुरोध करता है कि जो अभी तक JDA के सदस्य नहीं बन पायें हैं वे एसोशियेशन के सह सचिव श्री सरबजीत सिंह सोनी ( जुगसलाई ) के मोबाइल नम्बर 7488145666 एवं श्री राजेश अग्रवाल ( भालूबासा) के मोबाइल नम्बर 9835344914 पर सम्पर्क कर सदस्यता आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बैठक सम्पन्न होने से पहले एसोशियेशन के मुख्य संरक्षक श्री सुरेश सोन्थलिया जी के उपस्थित होने पर सभी सदस्यों का मनोबल देखते बन रहा था। बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी उन्हें दी गई एवं उनकी सहमति भी प्राप्त हुई। उन्होंने अपने छोटे से सम्बोधन में संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सदस्यों की संख्या बढाने की बात कही तथा लक्ष्य पर चलते हुए व्यापारिक एवं समाजिक हितों का ध्यान रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन JDA के उपाध्यक्ष सैयद परवेज ने दिया तथा सबों को पुनः जल्द मिलने की शुभकामना भी दिये। बैठक के आरम्भ में विगत अठारह महिनों में खोये अपने साथियों, पारिवारिक सदस्यों तथा सभी प्राणी मात्र के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में श्री गंगा प्रसाद, संजय अग्रवाल ( मानगो ), सुनील तिवारी, विनोद शर्मा, मुख़तार अहमद, संदीप जैन, भी उपस्थित थे।
हस्ताक्षर: दिलीप कुमार गोयल
महासचिवएसोशियेशन (JDA) के कार्यकारणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्ब सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एसोशियेशन की नयी कमिटी (2020 -22) जो कि अप्रैल 2021 से प्रभार में आने की बात थी को विगत दिनों कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया जाय एवं पुरानी कमिटी ही आगे के कार्यकाल यानी मार्च 2022 तक प्रभार में रह कर कार्य करे। सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस निर्णय का स्वागत किया तथा एक जुटता का परिचय देते हुए पद में नहीं कार्य में विश्वास वयक्त किया। महासचिव दिलीप कुमार गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि, जैसा कि जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोशियेशन का ‘ Tag Line’ है ” एकता में बल है ” को चरितार्थ करते हुए हमें आने वाले समय में भी एकजूटता बनाये रख कर सभी सदस्यों के दुख सुख में साथ देना है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए JDA के अध्यक्ष श्री गितेश वार्ष्णेय ने कार्यकारिणी सदस्यों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए सदस्यों को जोड़ें। वरिय उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर माहेश्वरी ने एसोशियेशन के स्वभाव के अनुरूप समाजिक कार्यों में भी भाग लेने पर बल दिया, जिसका समर्थन सभी सदस्यों ने किया। एसोशियेशन के सभी सदस्यों की सूची update करने एवं Database तैयार करने की जिम्मेवारी सह सचिव श्री राजेश अग्रवाल को दी गई, जिसे वे JDA के संयुक्त सचिव श्री निलेश वोरा के मार्ग दर्शन में पुरा करेंगे। एसोशियेशन के हिसाब किताब की जिम्मेवारी संभाल रहे श्री कमलेश सपानी ने अपने सहयोगी श्री संदीप अग्रवाल के साथ मिलकर लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोशियेशन शहर के तमाम FMCG & CONFECTIONERY के DISTRIBUTORS, SUB DISTRIBUTORS तथा STOCKISTS भाईयों से अनुरोध करता है कि जो अभी तक JDA के सदस्य नहीं बन पायें हैं वे एसोशियेशन के सह सचिव श्री सरबजीत सिंह सोनी ( जुगसलाई ) के मोबाइल नम्बर 7488145666 एवं श्री राजेश अग्रवाल ( भालूबासा) के मोबाइल नम्बर 9835344914 पर सम्पर्क कर सदस्यता आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बैठक सम्पन्न होने से पहले एसोशियेशन के मुख्य संरक्षक श्री सुरेश सोन्थलिया जी के उपस्थित होने पर सभी सदस्यों का मनोबल देखते बन रहा था। बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी उन्हें दी गई एवं उनकी सहमति भी प्राप्त हुई। उन्होंने अपने छोटे से सम्बोधन में संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सदस्यों की संख्या बढाने की बात कही तथा लक्ष्य पर चलते हुए व्यापारिक एवं समाजिक हितों का ध्यान रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन जे डी ए के उपाध्यक्ष सैयद परवेज ने दिया तथा सबों को पुनः जल्द मिलने की शुभकामना भी दिये। बैठक के आरम्भ में विगत अठारह महिनों में खोये अपने साथियों, पारिवारिक सदस्यों तथा सभी प्राणी मात्र के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में श्री गंगा प्रसाद, संजय अग्रवाल ( मानगो ), सुनील तिवारी, विनोद शर्मा, मुख़तार अहमद, संदीप जैन, भी उपस्थित थे।