FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दा पर हुई चर्चा

जमशेदपुर। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष श्री शिवशंकर पोलाई की अध्यक्षता में ठक्कर बापा मध्य विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री श्री अनिल प्रसाद तथा सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव उपस्थित थे।
*बैठक में विभिन्न ग्रेडों में शिक्षकों की प्रोन्नति, संघीय संविधान के अनुसार अगले जनवरी 2024 में जिला कमेटी का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने पर जिला कमेटी के चुनाव की तैयारी, बिना अग्रिम भुगतान के किचेन मरमती संबंधी आदेश, बायोमेट्रिक हाजिरी से संबंधित ई विद्या वाहिनी में तकनीकी त्रुटि, कार्यकाल पूरा करने वाले प्रखंड कमेटी का चुनाव सहित अन्य शिक्षा शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई।
*चर्चा में सभी उपस्थित संघीय प्रतिनिधियों नें एक स्वर से कहा कि प्रोन्नति मैं देरी होने से जिले के शिक्षकों में काफी आक्रोश है। समय पर प्रोन्नति शिक्षकों का वैधानिक अधिकार है परंतु प्रोन्नति के अभाव में कई शिक्षक सेवानिवृत्ति होते जा रहे हैं। प्रोन्नति के संबंध में बार-बार भिन्न-भिन्न तरह के आदेश जारी होने तथा पूरे झारखंड के तमाम जिलों में प्रोन्नति संबंधी वरीयता सूची जारी करने में एकरूपता नहीं होने से संबंधित पदाधिकारियों में कंफ्यूजन की स्थिति है जिससे प्रोन्नति कार्य बाधित हो रहा है। शिक्षकों के विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति तथा वरीयता सूची निर्माण में एकरूपता हेतु संघ ने पूरे राज्य के लिए एक स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।
संघीय संविधान के अनुसार अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का कार्यकाल जनवरी 2024 में 3 साल पूरा हो रहा है। उपस्थित जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव ने इस बात पर सहमति व्यक्त किया कि संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के चुनाव की तैयारी आगामी नवंबर, दिसंबर माह में पूरी कर ली जाए ताकि कार्यकाल समाप्ति के साथ ही चयनित नवगठित जिला समिति अपना कार्यभार संभाल सकें।
बिना अग्रिम भुगतान के अपनी जेब से किचन मरम्मती कार्य को पूरा करने संबंधी विभागीय दबाव पर रोष व्यक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में संघ की राज्य कमेटी तथा संबंधित राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
उपस्थित संघीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी भी ई विद्यावाहिनी से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने में तकनीकी समस्याओं के कारण कई शिक्षकों का उपस्थिति के बावजूद अनुपस्थित दिखता है। कई बार विद्यालय में रहकर हाजिरी बनाने पर भी लोकेशन 5 – 10 किलोमीटर दूर का दिखाई पड़ता है। संघ ने ई विद्यावाहिनी एप्प की त्रुटि को शीघ्र दूर करने की मांग की है।
बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ सहित अन्य प्रखंड जहां प्रखंड कमेटी का कार्यकाल पूरा हो चुका है वहां भी आगामी दिसंबर तक चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।
*बैठक में मुख्य रूप से श्री सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष श्री शिवशंकर पोलाई, जिला महासचिव श्री सरोज कुमार लेंका, श्री माधिया सोरेन, श्री संजय केसरी, श्री सुनील कुमार यादव, श्री भुरका बयार बेसरा, श्री कमलेश कुमार, श्री मधुसूदन, श्री संजय कुमार, श्री अनिल प्रसाद, श्री सनत कुमार भौमिक, श्री मनोरंजन चटर्जी, श्री राजेश मिश्रा, श्री अजम्बर सिंह सरदार, श्री प्रहलाद घोष, श्री रंजीत कुमार घोष, श्री उपेंद्र सिंह, श्री अवधेश पांडे, श्री आशुतोष कुमार, श्री अरुण ठाकुर, श्री गोपीनाथ हांसदा, श्री संजय सिंह, श्री सुब्रत मालिक, श्री सुनील कुमार वर्मा, मोहम्मद सुलेमान, श्री सुनील सिंह, श्री संजय गुप्ता, श्री मनींन्द्रनाथ टुडू, श्री बुढ़ान चंद्र मुर्मू, श्री मुरली मोहन भगत आदि संघीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button