FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टीम सोन्थालिया ने अनंत नाग में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

चैम्बर चुनाव को अलग रखते हुए, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियो से मुठभेड़ में भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को टीम सोन्थालिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की !

आज शाम 6 बजे *टीम सोन्थालिया* के समर्थक बिस्टूपुर राजस्थान भवन में एकत्रित हुए, तत्पश्चात् मोमबत्ती जलाकर 5 मिनट का मौन रखा गया! इसके बाद महासचिव पद के उम्मीदवार *श्री भरत वसानी* ने अनंत नाग के मुठभेड़ के बारे में बताया और कहा की ये देश सदा ऐसे वीरों का ऋणी रहेगा! इसके पश्चात समस्त हॉल भारत माँ के जयकारे से गूंज उठा!

सभी समर्थकों ने इसके बाद बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित *श्री जलाराम कुटीर मन्दिर* जाकर आशिर्वाद लिया|वहाँ गुजराती जैन समाज के बुजुर्गों ने सुरेश सोन्थालिया से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा की तथा एक बार पुनः उनकी पूरी टीम को पूर्ण समर्थन देने का आश्वाशन दिया |

Related Articles

Back to top button