मानगो में 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट ख़राब होने से आम जनता परेशान : अंसार खान
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो बस्ती से प्रतिनिधि मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अग्रवाल को ज्ञापन सोपा गया। अंसार खान ने पदाधिकारी को बताया पूरे मानगो क्षेत्र में काफी दिनों से 70% लाइट खराब हो चुकी हैं। इलेक्ट्रीशियन लाइटों को बनाने के लिए नहीं आ रहे हैं। अगर लाइट बनाने के लिए आते भी हैं केवल उनके हाथ में पिलास होता है। उनके पास ना तार, ना लाइट, ना स्विच होता है जिसकी वजह से लाइटों को ठीक नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर जो न्यू लाइट लगाई गई है लगभग 50% खराब हो चुकी है। उनका कोई भी इलेक्ट्रीशियन बनाने को तैयार नहीं होता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कल से इलेक्ट्रीशियन टीमों को लाइटों को बनाने के लिए भेजा जाएगा। ज्ञापन सपने में अंसार खान के साथ कांग्रेस पार्टी के महिला महासचिव रश्मि निगार, प्रोफेसर मोहम्मद मोईन, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद अली, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद आरजू खान, मोहम्मद विकार, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद नूरजमा, अली इमाम आदि मौजूद थे।