42वा कर्मा जयंती सह सेवा सम्मान समारोह 24 सितंबर को
जमशेदपुर। तेली साहू समाज जुगसलाई क्षेत्र की एक बैठक अध्यक्ष रामभरोसे साहू के अध्यक्षता में सी पी टोला बागबेड़ा पंचायत भवन में प्रातः 10-00 बजे किया गया जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी42 वां कर्मा जयंती सह सेवा समान समारोह का आयोजन 24 सितंबर 2023 को धूमधाम से किया जाएगा जिसमें जमशेदपुर स्तर पर सेवा कार्य में समर्पित साहू समाज के नारी को सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा कर्मा जयंती आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें संयोजक संजय साहू उर्फ बबलू को सह संयोजक संगीता साहू को बनाया गया
बैठक में मुख्य रूप से जागेश्वर साहू प्रीत राम साहू जगमोहन साहू डालुराम साहू तिलक साहू
पोसु साहू श्याम साहू बलवत साहू बिरेंद्र साहू भुवन साहू
संगीता साहू तरुण साहू उमा साहू रेनुका साहू विमल साहू रामकुमारी साहू लता साहू सहित समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित बैठक का संचालन मंत्री राजेश कुमार साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन बबलू साहू ने किया।