FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में जन्माष्टमी महोत्सव के तीसरे दिन एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुषों ने अलग-अलग लिया भाग, बारीडीह निवासी खुशबू कुमारी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की खुशियां देखते बन रही है। गुरुवार को सुबह में सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आगाज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने किया। वहीं, इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने अलग-अलग भाग लिया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने कृष्ण भक्ति में झूमते-नाचते हुए मटकी फोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आंखों पर पट्टी बंधे प्रतिभागियों ने हवा में लटके मटकी को तय समय पर एक डंडे से तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बारीडीह निवासी खुशबू कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं, दूसरे स्थान पर बारीडीह निवासी अमरजीत सिंह राजा एवं तीसरे स्थान पर घाटशिला के नौशाद खान ने बाजी मारी। तीनों विजयी प्रतिभागियों को सूर्य मंदिर समिति की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने किया।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति से अध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह राजा, अखिलेश चौधरी, शैलेश गुप्ता, शशिकान्त सिंह, प्रमोद मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, कल्याणी शरण, सुशांतो पांडा, तेजिंदर सिंह जॉनी, बिनोद गुप्ता, गोबु घोष, दीपक पाल, संतोष ठाकुर, काजू शांडिल, अभिषेक कुमार, माही कुमार, मुकेश दास एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button