FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व सीएम मधु कोड़ा के प्रयास से पुनः चालू हुई तीन ट्रेन

सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष का परिणाम है, गोईलकेरा स्टेशन में 3 जोड़ी यात्री ट्रेनों का ठहराव: सांसद गीता कोड़ा

चाईबासा। कोरोना काल के बाद बंद पड़े रेल सेवा को पुन:सेवा बहाल करने हेतु एवं यात्री ट्रेनों का ठहराव चक्रधरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा सहित पूरे संसदीय क्षेत्र में लगातार जनता के मांग पर सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा संघर्षरत रहे हैं। कई रेल आरोही चक्रधरपुर ,चाईबासा नोवामुंडी सहित कई रेल अंडरपास जैसे चक्रधरपुर रेल अंडरपास ,चाईबासा रेल अंडरपास संघर्ष का ही नतीजा है कि आज आम जनता को सुविधा मुहैया हो पाई। कॉविड-19 के बाद सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से ही पूर्व में टाटानगर गुवा पैसेंजर ट्रेन, टाटानगर बड़बिल पैसेंजर ट्रेन ,टाटा हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन, चाईबासा बड़बिल रूट पर चलना संभव हो पाया, साथ ही हावड़ा मुंबई सीएसएमटी मेल, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस ,बिलासपुर एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस जैसे दर्जनों ट्रेन कोविद-19 के बाद दोबारा चलना संभव सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से हो पाया।
इसी क्रम में आज गोईलकेरा स्टेशन में तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होना संभव हो पाया। इसी क्रम में रेलवे द्वारा आयोजित गोईलकेरा कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा, झारखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी एवं रेलवे डिविजनल मैनेजर अरुण जाठो राठौर ने झंडी दिखाकर यात्री ट्रेनों को विदा किया, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र की जनता का चिर परिचित मांग पुरी हो पाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा बहाल करने के लिए वह कटिबंध है। सभी स्टेशनों में साफ सफाई के अतिरिक्त रेल द्वारा रेलवे अस्पताल एवं रेलवे स्कूल की गुणवता को बढ़ाते हुए आम जनता को भी सुविधा मुहैया रेलवे के द्वारा हो इसका प्रयास किया जाएगा, सांसद गीता कोड़ा ने गोईलकेरा वासियों को ट्रेन सुविधा बहाल होने पर बधाई दी एवं कहा कि यह आपके संघर्ष का परिणाम है आज के कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों जनता के अलावा चन्द्रशेखर दास, जिला अध्यक्ष कांग्रेस, रामेश्वर बहान्दा, राहुल पुरती, रंजन दास, राजेश चौरासिया, जोंकों अंगरिया, सोनाराम कोड़ा, इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button