गांधी मैदान दुर्गा पूजा समिति, मानगो की बैठक बड़ा हनुमान मंदिर, पुरूलिया रोड़ मानगो के सभागार में समिति के अध्यक्ष रामाश्रय सिंह की अध्यक्षता में हुई
जमशेदपुर । *दुर्गा पूजा महोत्सव 2023* ” की तैयारी को लेकर गांधी मैदान दुर्गा पूजा समिति, मानगो की बैठक बड़ा हनुमान मंदिर, पुरूलिया रोड़ मानगो के सभागार में समिति के अध्यक्ष श्री रामाश्रय सिंह की अध्यक्षता में हुई l
बैठक का संचालन महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने करते हुऐ पिछले वर्ष का प्रतिवेदन पढ़ा एवं कोषाध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार साव ने हिसाब प्रस्तुत किया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया l
श्री दसरथ चौबे ने कहा कि इस वर्ष भव्य पंडाल बनाया जाय l गांधी मैदान की दुर्गा पुजा मानगो की पुरानी एवं प्रतिष्ठित हैं , लोगों को यहां से भावात्मक जुड़ाव हैं
मुख्य संरक्षक श्री नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों की आस्था गांधी मैदान दुर्गा पुजा से भक्ति के साथ साथ आत्मिक लगाव है l हम यहां इतनी भव्य दुर्गा पुजा का आयोजन करें कि लोग भव्य पंडाल देखने के साथ साथ यहां भोग भी ग्रहण करें l हम ऐसी व्यवस्था करें l गांधी मैदान दुर्गा पूजा समिति से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए जिससे भव्य दुर्गा पुजा हो सकें l
श्री नित्यानंद सिन्हा, गंगा साव, विजय तिवारी, नीलकमल शेखर, बिनोद राय, सौरभ सिंह, मनोज शर्मा, राजू प्रजापति,राहुल कुमार हिन्दू, मनोज सिंह, सुशील पाण्डे, राहुल तिवारी, जगदीश तिवारी ने भी अपने विचार रखे और जोर शोर से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी जाय l
इस अवसर पर बडी संख्या समिति के सदस्य उपस्थिति थे l धन्यवाद ज्ञापन शिव प्रकाश शर्मा ने किया उसके पश्चात सभी ने जलपान किया.