FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सेवानिवृत पर सम्मान समारोह का आयोजन

प्रधानाध्यापक राजकिशोर साहू को शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने दी बधाई

चाईबासा। एस०पी०जी० मिशन बालक मध्य विद्यालय, चाईबासा में “बधाई समारोह” आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकिशोर साहु के विगत 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रेभ० निकोलस नाग ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रति श्री साहु की भूमिका का संक्षिप्त जानकारी छात्रों को दिया। वहीं सचिव सलिल बी० आर० पोढ़० ने भी श्री साहु द्वारा किये गए कार्यों को बताया। सेवानिवृत होने पर प्रधानाध्यापक राजकिशोर साहु को बुके देकर विद्यालय द्वारा बधाई सह सम्मानित किया गया। समारोह में नवनियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक शांता तोपनो को भी बुके प्रदान कर स्वागत किया गया और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव ने आशा जताया कि उनके नेतृत्व में विद्यालय पढ़ाई सहित अन्य विधाओं में और आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं से नये प्रभारी प्रधानाध्यापक को पूर्व की भांति सहयोग करने की इच्छा जताई। मौके पर पूर्व छात्र विष्णु भूत (चाईबासा), मनोज प्रसाद (अब राजस्थान) ने भी श्री साहु को बुके देकर गुरु भक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नारायण सिंह बोदरा सहित शिलवंती कंडुलना, परमानंद सवैंया, आशा पॉल, आशा भुईयां, मार्शल सुंडी, सिमोन सहित शिक्षक- शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button