FeaturedJamshedpurJharkhand

बालिगुमा बागान एरिया में बनेगा बाबा भोले शंकर का भव्य मंदिर, भूमि पूजन आखरी सावन 31 को

जमशेदपुर। श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति द्वारा नेशनल हाईवे 33 बालीगुमा बागान एरिया में बाबा भोले शंकर का भव्य मंदिर बनेगा, जिसका भूमि पूजन सावन के अंतिम दिन 31 अगस्त को होगा। यह जानकारी एक प्रेस बयान जारी कर श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री नंदू प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर में बजरंगबली की भी मूर्ति स्थापित की जाएगी। भूमि पूजन 31 अगस्त की सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर समिति समित में उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव गेना सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शंकर राय, संचालक अविनाश डोगरा के साथ-साथ कार्य समिति में अजय झा, भूषण प्रसाद, मनीष मिश्रा, शिवप्रसाद, शंकर प्रसाद, कुणाल प्रसाद, अमित सिंह, भरत प्रसाद आदि शामिल है। इस मंदिर निर्माण में स्थानीय निवासी व समाजसेवी जितेंद्र सिंह की होगी।

Related Articles

Back to top button