सहारा गार्डन सिटी दुर्गा पूजा कमेटी आदित्यपुर द्वारा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन
सरायकेला । खरसावां (झारखंड) 27 अगस्त 2023:– सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर कॉलोनी सहारा गार्डन सिटी दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का भूमि पूजा संपन्न हुआ।सोसाइटी के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे उमंग के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
सोसाइटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि 2008 से लगातार दुर्गा पूजा की भव्य आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी सोसाइटी के बच्चे,बूढ़े, महिलाएं ने मिलकर पूजा को सफल बनाने के लिया हर्षोल्लास के साथ मानने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम का जानकारी देते हुए सोसाइटी के लोगो ने बताया कि पूजा के छठवें दिन से झांकी ,जागरण, बच्चो द्वारा प्रस्तुति,डांडिया इत्यादि का आयोजन होता है।
सहारा गार्डन सिटी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य में अध्यक्ष अभय कुमार सिंह,वाइस प्रेसिडेंट पी एन पाण्डेय,पंकज कुमार पाण्डेय,संजय सिंह,जनरल सेक्रेटरी सुबोध झा,सेक्रेटरी आर के अम्बस्टा,सौरभ भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष बी के श्रीवास्तव,पी के साई,विमल ओझा, रतन राय,ऑडिटर अशोक कुमार मिश्रा,आर के सिंह,बी के सिंह,कमेटी संरक्षक उमा शंकर राम,अनिल सिंह,रिंकू सिंह और सोसाइटी के लोग मौजूद रहे।