FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शंभू महंती तथा संजीव माहना का देहांत, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शौकाकुल परिवार से की मुलाकात

बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा पंचायत के बागराचुडा निवासी संभू महंती कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो जाने के कारण देहांत हो गया था। तथा दो दिन पहले संजीव माहना का गंभीर बीमारी के कारण देहांत हुआ था। आज पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दोनो शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। तथा संभू महंती के माताजी को आर्थिक मदद भी किए। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने स्वर्गीय आत्माओं को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने व परिजनों को इस शोक से उबरने का साहस मिलने की प्रार्थना की।

मौके पर दीपक बारीक, देवब्रत प्रहराज, छोटोन गिरी, बापी महापात्र, नारायण महापात्र, अरविंद प्रहराज समेत ओर भी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button